ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर में जैव विविधता दिवस पर साईकिल रैली

 वन विभाग, नेशनल ग्रीन कोर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान 22 मई अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मारू स्कूल में श्रमदान कर प्रारम्भ किया गया एवं दिवस पूरे जिले भर में मनाया गया। जैव विविधता पर राधाकृष्ण मारू राजकीय बालिका उ मा वि सीकर में स्काउट गाइड, वन विभाग एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्धारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अनेक वक्ताओ ने अपने विचार रखे, उसके बाद स्काउट गाइड बालक बालिकाओ की जैव विविधता पर भाषण, निबन्ध, पोस्टर,मेहन्दी, प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सैकड़ो स्काउट गाइड ने भाग लिया व विजेता रहे विद्यार्थियों को जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल एवं विधायक रतन लाल जलधारी ने पुरस्कार वितरण किये। जैव विविधता पर साईकिल रैली मारू स्कूल से आयोजित की गई जिसको सहायक वन संरक्षक गुलजारी लाल , रेन्जर वन विभाग श्रवण लाल झॉझडिया,ओमप्रकाश पुरोहित,बजरग सिंह शेखावत, एडवोकेट अनुराग शर्मा, सुयश लोढा सी ओ गाइड,एडवोकेट रफीक गोड, पुरूषोतम सोनी, मनोहर लाल, महेन्द्र कुमार पारीक,उषा छीपा, मोहन लाल मोर्य ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसमें स्काउट गाइड एवं छात्र-छात्रआें ने मारू स्कूल से पुलिया, कल्याण सर्किल, अस्पताल, पुलिस लाईन से श्रमदान मार्ग, तापडिया बगीची होकर मारू स्कूल पहुची वहॉ पर संगोष्ठी में भाग लिया। स्काउट गाइड पर जैव विविधता बनाये रखने के लिए पक्षियाें के चुग्गा पात्र, पानी का परिण्डा, पशुओं के लिए खेल भरकर शुभारम्भ किया किया तथा  वन विभाग एवं स्काउट गाइड की जैव विविधता की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका जिला कलक्टर, विधायक रतन लाल जलधारी सहित 600 से अधिक लोगाें ने देखा व प्रदर्शनी की सराहना की एवं कई जानकारियॉ प्राप्त की। जिला कलक्टर ठकराल ने कहा कि वन विभाग एवं नेशनल ग्रीन कोर एवं स्काउट गाइड आन्दोलन पर्यावरण संरक्षण के प्रति तीव्र गति से कार्य कर रहा हैं जिससे समाज में जागृति आयेगी। उन्होंने गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  कहा कि जैव विविधता को बनाये रखना हम सबका दायित्व है हर वन्य जीव को बचाऎंगे तभी पारिस्थितिक तन्त्र बचा रहेगा व हम भी जीवित रहेंगे। जैव विविधता में प्रकृति, जीव,पशु पक्षियाें सभी में सांमजस्य स्थापित रहने से प्रकृति बचा सकते है। पर्यावरण सन्तुलन ही हमारे लिए जीवन है। रणथम्भोर एवं सीकर जिले के वन जीवों व क्षेत्र को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए जन जागरूकता पैदा करनी होगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सन्तुलन के लिए पॉलीथीन का उन्मूलन जरूरी है। पॉलीथीन पशुआें के लिए बेहद हानिकारक है। हमें पॉलीथीन के उपयोग न करने की शपथ लेनी चाहिये।सीकर विधायक रतन लाल जलधारी ने कहा कि जिले में स्काउट गाइड द्वारा पर्यावरण, प्रकृति व हर तरह से पर्यावरण संरक्षण करने का उत्कृष्ठ प्रयास करता आया है वे सभी समस्त सदस्य बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड लगाये एवं वन्य जीवाें को बचाकर प्रकृति का संरक्षण करने में आमजन की भूमिका जरूरी है। स्काउट गाइड के अभिरूचि शिविर की सराहना करते हुये प्रकृति व पर्यावरण के लिए योगदान को अमूल्य बताया। बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट ने अतिथियाें का स्वागत कर शिविर की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जैव विधिधता दिवस पर आयोजित गतिविधियो के बारे में बताया। जैव विविधता दिवस पर गुलजारी लाल सहायक वन संरक्षक ने जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अभिरूचि शिविर मेें संगीत के सम्भागियनो मनीष एवं गोरव के नेतृत्व में जैव विविधता पर नृत्य नाटिका तथा मोहित शर्मा द्धारा गीत प्रस्तुत कर सभी को पर्यावरण के लिए जागरूकता का सन्देश दिया।

कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार पारीक एवं मनोहर लाल ने किया। इस अवसर पर मोहन लता, परमेश्वरी, अंकित कुमार शर्मा, गोपाल शर्मा, उषा छीपा,रेन्जर लीडर निर्मला माथुर,नन्दिरा परवीन,सादगी दानोदिया, दिनेश कुमार सैनी, स्काउट गाइड,रोवर रेन्जर, वन विभाग के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button