ताजा खबरसीकर

सीकर में एमजेएसए के टॉके का प्रभारी मंत्री राजकुमार रिणवां द्वारा लोकार्पण

 मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण अन्तर्गत प्रभारी मंत्री राजकुमार रिणवां ने मुख्य आतिथ्य में सोमवार को  पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राधाकिशनपुरा के अटल सेवा केन्द्र में एक लाख रूपये की लागत के रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर (टॉका) का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सीकर रतन लाल जलधारी एवं विशिष्ठ अतिथि जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल थे। प्रभारीमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत व पंचायत समिति पिपराली में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखते हुये 30 जून तक सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जल स्वावलम्बन अभियान मुख्यमंत्री महत्वकांक्षी योजना है जिसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल का समुचित प्रबन्धन, सरंक्षण कार्य करवाये जा रहे है उनमें जोहड़ों, तालाबों, बावडियों का जिर्णोद्धार करवाकर बारिश के जल एकत्रित हुआ है  भू-जल स्तर में बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में अधिकांश कार्य टांकों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बारिश का पानी इकठ्ठा कर पेयजल के रूप में उपयोग किया जाएगा। जिला कलक्टर ने जल स्वावलम्बन  कार्यों को नरेगा के श्रमिकों से पूर्ण कराना है एवं  कार्यों पर श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि    पंचायत समिति  में कृषि विभाग के सभी 64 कार्य पूर्ण हो चुके है इसी प्रकार वन विभाग के 21 में से 4, उद्यान विभाग के 47 में से 46 ,पंचायती राज विभाग के 75 में से 27, ग्रामीण विकास के 169 में से 118 , पीएचईडी के 12 में से 9 कार्य प्रगतिरत एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के 321 कार्यों में से 102 कार्य पूर्ण हो चुके है। एसई वाटर शैड प्रहलाद सिंह जाखड ने बताया कि निर्मित टॉके की पानी भरने की क्षमता 23 हजार लीटर है। इसमें छत के माध्यम से बारिश के पानी को इकट्ठा कर पीने के काम में लिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम कायल, सरपंच जगदीश प्रसाद सैनी, विकास अधिकारी विजय प्रकाश शर्मा, उप सरपंच, ग्रामसेवक व अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button