चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान एक जन अभियान है जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। अभियान के प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में जिले में जल संरचनाओं का निर्माण करवा कर जल संरक्षण के बेहतर कार्य हुए है। अभियान के चतुर्थ चरण में आमजन श्रम, समय व अन्य संसाधनों से एक जुटता के साथ जुडकर इसे सफल बनायें। वे बुधवार को पिपराली पंचायत समिति में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान चतुर्थ चरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में बोल रहे थे। सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण के लिए अभियान शुरू किया है। मानव के जीवन में पानी के बिना कुछ भी नहीं है। उन्होंने भावी पीढी के लिए जल का संरक्षण करने के लिए घरों में पानी का टांका निर्माण करवाने, वृक्षारोपण करने के लिए कहा ताकि वर्षा जल का संरक्षण हो सके व पर्यावरण भी शुद्ध रहे। अध्यक्षता करते हुए राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बलन अभियान का फायदा सभी लोगों को मिले। इसके लिए हम सभी को एकजुटता से सहयोग करना हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को युमना का पानी भी भविष्य में मिलने लगेगा साथ ही एक लाख हैक्टेयर जमीन भी सिंचित होगी। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कार्यक्रम में कहा कि जल अमूल्य है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम कायल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बलन अभियान को तन मन से कार्य कर सफल बनाये।कर्नल जगदेव सिंह, पिपराली सरपंच नाथूराम, विकास अधिकारी विजय प्रकाश शर्मा, उप वन संरक्षक रूपनारायण मीणा, कृषि उपनिदेशक शिवजी राम कटारिया, साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार लाटा, जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीं, ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।