ज्वैलर्स की दुकान पर नौकरी के लिए आया बंगाली कारीगर दुकान से आठ लाख का सोना लेकर फरार हो गया। दुकान मालिक ने आज ही बंगाली कारीगर को नौकरी पर रखा था। वहीं आज सुबह दुकान खोलने के बाद कारीगर मौका पाकर करीब आठ लाख का सोना लेकर रफू चक्कर हो गया। जानकारी के अनुसार सीकर के सुभाष चौक स्थित महालक्ष्मी मार्केट में आज सुबह ज्वैलर्स की दुकान खोलने के बाद व्यापारी सामान देने के लिए कहीं बाहर चला गया। इस दौरान बंगाली कारीगर ने दुकान में रखा सोना जेब में डाला और वहां से फरार हो गया। दुकानदार वापस आया तो घटना का पता चला। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके पास पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। दुकान में आरोपी सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज ही रखा था नौकरी पर पीडि़त दुकानदार रणजीत ने बताया कि बंगाली कारीगर को आज ही नौकरी पर रखा था। पहले दिन उसने घटना को अंजाम दे दिया। दुकानदार के अनुसार आरोपी दुकान से करीब आठ लाख सोना लेकर फरार होता हुआ सीसीटीवी में दिखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी दिखाई दे रहा है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।