प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रम मे आयुष्मान भारत, जन औषधी केन्द्रों द्वारा लाभार्थियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में विडियों कॉन्फेंस के माध्यम से सीधा सवांद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गरीब व मध्यम वर्ग को सस्ती एवं अच्छी सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है। हर सफलता ओर समृद्धि का आधार स्वास्थ्य है। बीमारी के कारण गरीब व मध्यम वर्ग पर आर्थिक बौझ बढ़ जाता है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार हर भारतीय को अच्छी और सस्ती सेवाएं देने के लिए प्रतिब्द्ध है। विश्व की सबसे बडी स्वास्थ्य सेवा योजना आयुष्मान भारत को हमने लागू किया है। जन औषधी केन्द्रों पर कम कीमत पर सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला मुखालय पर प्रधानमंत्री के सीधा सवांद कार्यकम जनाना अस्पताल एवं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र में दूरदर्शन पर प्रसारित कार्यक्रम का बडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण कार्यक्रम आमजन को दिखाया गया। जिला कलेक्टर नरेश ठकराल ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीधा संवाद कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं अन्य सुविधाओं के क्रम मे आयुष्मान भारत, जन औषधी केन्द्र, ”नी” व प्लांन्ट्स आमजन जन को रियायती दर पर उपलब्ध करवाए जा रहे है। उसके सम्बध में लाभाथियों से सीधा संवाद कर फीडबैक लिया और इन सेवाओं को और बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिये।मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अजय चौधरी ने बताया की प्रधानमंत्री द्वारा आज पूरे देश में स्वास्थ्य जागरूकता लाने के लिए पहल कर पूरे देश के चिकित्सकों का मान बढाया है। स्वास्थ्य प्रबन्धन में चिकित्सकों की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री की इन योजनाओ का लाभ आमजन को मिले। जन औषधी केन्द्र पर सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने कहा की आमजन जन औषधी केन्द्र पर जायें और इन सस्ती दवाईयों का लाभ उठायें।