चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

रोज तय सीमा से अधिक के हो रहे हैं कोरोना सेम्पल

सोमवार को 185 सुपरस्प्रैडर के लिए सैम्पल

झुंझुनूं, कोरोना रोकथाम के लिए सबसे अधिक संक्रमण फैलाने की आशंकाओं वाले व्यक्ति सुपर स्प्रैडर के तय सीमा से अधिक के जिले में सैम्पल लिये जा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने बताया कि जिला कलेक्टर यूडी खान ने प्रति ब्लॉक प्रतिदिन 20 सैम्पल लेने के आदेश दिए हैं जिसकी पालना में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को जिले भर में 185 सेम्पल लिये। उन्होंने बताया कि आदेश के बाद अबतक 500 से अधिक सुपर स्प्रैडर के सैम्पल लिए जा चुके है। डॉ छोटेलाल ने बताया कि विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय कर दी गई है। जो निर्धारित सीमा से अधिक सैम्पल एकत्रित कर रही हैं। उल्लेखनीय हैं कि दुकानदार, दुग्द वाले, फल सब्जी वाले, ऑटो टेक्सी चालक सरकारी कर्मचारी सहित ऐसे लोग जिनसे संक्रमण फैलने की सर्वाधिक आशंका रहती हैं उनके रेंडमली सेम्पल लिये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button