12वीं आर्ट्स परीक्षा परिणाम में प्रिंस स्कूल, सीकर ने एक बार फिर राजस्थान का ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम दिया है। प्रिंस स्कूल के छात्र मुकेश ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर कला संकाय में सर्वोच्च अंक का इतिहास रचा है। कृषक पिता हनुमान राम का पुत्र मुकेश भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। बोर्ड परीक्षा के बीच मुकेश का गले की सिस्ट का ऑपरेशन हुआ था लेकिन मुकेश ने हिम्मत नहीं हारी। वह लगातार संघर्षशील रहा और अंत में ऐतिहासिक सफलता हासिल की। मुकेश को इस परिणाम की पहले से ही अपेक्षा थी। जब भी मुकेश से पूछा जाता कि बोर्ड परीक्षा में कितने अंक आयेंगे, तो मुकेश का तुरंत उत्तर होता ‘‘कम से कम 97-98 प्रतिशत तो बन ही जायेंगे।’’ आखिर मुकेश अपने दावे पर 100 प्रतिशत खरा उतरा। परीक्षा परिणाम के तहत् प्रिंस स्कूल की पूजा जांगिड़ ने 95.40 प्रतिशत, शिवपाल सिंह ने 93.40 प्रतिशत, आकांक्षा ने 93.20 प्रतिशत, अंजली चौधरी ने 93.00 प्रतिशत, शिखा मील ने 92.40 प्रतिशत, सुनील राजपुरोहित ने 92.40 प्रतिशत, रहिश कुमार ने 92.40 प्रतिशत, कल्पना मीणा ने 92.00 प्रतिशत, अशोक कुमार ने 90.60 प्रतिशत, निखिल यादव ने 90.40 प्रतिशत, प्रियल सेवदा ने 90.00 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। शानदार परीक्षा परिणाम आने पर प्रिंस स्कूल में जश्न का माहौल रहा। विद्यार्थियों को बधाईयां दी गई और मिठाईयाँ वितरित की गई।