सीकर जिला मुख्यालय के दुजोद गांव में पैंथर आने की सूचना से कल पूरे गांव में दहशत फैल गई। पैंथर ने दो व्यक्तियों को काट खाया पैंथर की सूचना वन विभाग व जिला प्रशासन सहित पुलिस महकमे को दी गई। वन विभाग व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा ग्रामीणों की मदद से पैंथर को काबू किया जा सका हालांकि पैंथर को लेकर वन विभाग की टीम नीमकाथाना के लिए रवाना हो गई। लेकिन दुजोद गांव के ग्रामीणों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी दुजोद गांव में दूसरे पैंथर होने की भी आशंका है जिसके चलते पूरे दुजोद गांव में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पेंथर होने की सूचना वन विभाग व जिला प्रशासन को समय पर दी गई थी उसके बावजूद भी ना वन विभाग और ना ही जिला प्रशासन की टीम समय रहते मौके पर पहुंची जिसके चलते पेंथर ने 2 व्यक्तियों को काट खाया। 5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से पैंथर पर काबू पाया जा सका। हालांकि अभी भी ग्रामीण सकते में है और उन्हें आशंका है कि दूसरा पेंथर भी गांव में है जिसके चलते ग्रामीण काफी परेशान है वहीं वन विभाग और पुलिस प्रशासन एक ही पेन्थर होने की पुष्टि कर रहा है।