सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] हरियाली तीज के अवसर पर कस्बे के तीजावाला जोहड़ में मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने बच्चों को धोक लगाकर उनके दिर्घायु होने की कामना की। मेले में महिलाओं ने जमकर खरीददारी की तो बच्चों ने झुलों का आनन्द उठाया। बुद्धराम गुर्जर ने बताया मेले में रेस, लॉंग जैंप, हाई जैंप सहित महिलाओं की कुश्ती विशेष आकर्षण का केन्द्र रही वहीं पुरूष पहलवानों ने भी अपने दांव पेच आजमाए। विजेता खिलाडिय़ों को मेला समिति की तरफ से नगद ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया।