झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

श्रीमती गोमती देवी महाविद्यालय बड़ागांव में किया पौधारोपण

एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने लगाया पारिजात वृक्ष

झुंझुनू, श्रीमती गोमती देवी कन्या महाविद्यालय बड़ागांव में आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल थे।इस अवसर पर महाविद्यालय में लगभग 150 पेड़ पौधे लगाए गए। विद्यालय स्टाफ व एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर तेतरवाल ने कहा कि वृक्ष लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण उसकी देखभाल कर उसको जिंदा रखना है। इसी उद्देश्य से तेतरवाल ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों को वृक्ष सुरक्षा की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के निदेशक चंदू शर्मा,प्राचार्य एस के सेवका, सेठ शिवदत्त राय उमावि के प्राचार्य महिपाल सिंह महला,डॉ परमानंद शर्मा,सीताराम,विकास जांगिड़,सुभाष सैनी ने भी वृक्षरोपण कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। निदेशक चंदू शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button