दांता के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर
दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) गौ-रक्षक सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के 917 वें बलिदान दिवस व तेजादशमी के उपलक्ष में दांता कस्बे में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 522 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया। जानकारी देते हुए रक्तदान शिविर आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण बगड़िया नेे बताया कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दांता में वीर तेजाजी के बलिदान दिवस एवं तेजा दशमी के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित ना करके पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और शिविर के दौरान 522 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया शिविर में जयपुर से सवाई मानसिंह अस्पताल ब्लड बैंक, डॉ. रामपाल ब्लड बैंक जयपुर और मित्तल ब्लड बैंक सीकर की टीम ने पहुंचकर रक्त संग्रहण किया। इसके साथ ही आयोजन समिति द्वारा रक्त दाताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह, भामाशाह व समाजसेवी राजेंद्र धीरजपुरा, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लांबा सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि शिविर में पहुंचे और रक्त दाताओं को रक्तदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।