मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के माध्यम से पेंशनरों से करेंगे संवाद
बटन दबाकर लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित करेंगे बढ़ी हुई पेंशन राशि
चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 जुलाई को वीसी के माध्यम से आयोजित लाभार्थी उत्सव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत महंगाई राहत कैंपो में मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्राप्त करने वाले पेंशनरों के साथ संवाद करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत बटन दबाकर पेंशन लाभार्थियों के खाते में मई माह से बढ़ी हुई पेंशन राशि का भुगतान करेंगे। साथ ही 75 वर्ष से अधिक पेंशनरों की पेंशन राशि में प्रति वर्ष 15 प्रतिशत का इजाफा भी किया जायेगा, जिससे लगभग 4 वषोर्ं में पेंशनरों की पेंशन राशि दोगुना तक हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 23 हजार 790 पेंशनर हैं, जिनमें से 1 लाख 62 हजार 296 पेंशनरों के द्वारा महंगाई राहत कैम्पों में बढ़ी हुई पेंशन राशि प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है।
ओला ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा द्वारा वर्ष 2023-24 के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे वृद्धजन, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा व एकल नारी इत्यादि की न्यूनतम पेंशन राशि 750 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए की गई है। राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभर्थियों में काफी खुशी का माहौल है। उन्होंने जिले के पेंशनरों से कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया है।