झुन्झुनूं, स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, गणपति नगर, झुन्झुनूं में संस्था के पूर्व मेघावी छात्र राहुल कुल्हरी का भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। छात्र राहुल कुल्हरी रिजाणी निवासी सेवा निवृत सैनिक सुनिल कुल्हरी का पुत्र है। राहुल ने ऐयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, गांव और जिले का नाम रोशन किया। आज विद्यालय में वर्तमान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन व प्रेरणा स्त्रोत के रूप में एक सम्मान समारोह आयोजित कर राहुल को साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह् से सम्मानित किया। इस अवसर पर राहुल के पिता सेवा निवृत सैनिक सुनिल कुल्हरी एवं पूर्व सैनिक कैलाश शूरा का भी माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया। राहुल कुल्हरी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से टारगेट के साथ अध्ययन व मेहनत करने पर बल दिया। उन्होनें बताया कि सफलता के लिए किसी विद्यार्थी को बड़े धनवान बाप का बड़ा बेटा होना जरूरी नहीं है। सफलता निरन्तर मेहनत करने से मिलती है। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व न्यू राजस्थान स्कूल परिवार को दिया है और कहा कि मेरी सफलता की नीवं यह शिक्षण संस्थान रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। उन्होंने राहुल कुल्हरी की सफलता से प्रेरणा लेने की नसीहत दी। इस अवसर पर संरक्षिका विनोद ढूकिया, संस्था सचिव इंजी पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिक्षा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।