खेत-खलियानताजा खबरसीकर

जिले मे 6 पंचायत समिति मुख्यालयों पर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला बनेगी

Avertisement

हर साल 3000 हजार नमूनो की जांच होगी

प्रति पंचायत समिति एक—एक प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया

सीकर, केंद्रीय प्रवर्तित सॉयल हेल्थ व फर्टिलिटी के तहत जिले में 6 पंचायत समितियों में ग्राम स्तरीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए प्राप्त प्रस्तावों को जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में विचार विमर्श किया गया। बैठक में परीक्षण उपरान्त प्रति पंचायत समिति एक—एक प्रस्तावों का अनुमोदन कर कृषि आयुक्तालय को भिजवाने की अनुशंसा की गई।

कृषि सहायक निदेशक जगदीश बाजिया ने बताया कि प्रत्येक ग्राम स्तरीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला को प्रतिवर्ष तीन हजार मिट्टी नमूना विश्लेषण करना होगा जिसकी लागत केन्द्र सरकार द्वारा प्रति नमूना 300 रुपये का भुगतान वहन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 500 नमूनों का विश्लेषण करने पर 20 रुपये प्रति नमूना की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए संबंधित संस्था, व्यक्ति को एक लाख 50 हजार रूपये की एक बार सहायता दी जायेगी। इस दौरान बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों सहित जिला स्तरीय कार्यकारणी समिति के सदस्य मौजूद रहेंं।

Related Articles

Back to top button