चुरूताजा खबर

समस्याओं का करें त्वरित समाधान, आवश्यक सेवाओं को रखें दुरुस्त – सत्यानी

Avertisement

चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों से कहा है कि वे जिले में बिजली, पानी, स्वास्थ्य समेत आवश्यक सेवाओं को दुरुस्त रखें और आपसी समन्वय के साथ इस तरह से कार्य करें कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर उन्होंने बिजली एवं पानी से जुड़े अधिकारियों से कहा कि बिजली, पानी से संबंधित आमजन की शिकायतों का तत्काल निवारण करें। अपनी मशीनरी को दुरुस्त रखें और इस प्रकार से कार्य करें कि लोगों को एक बेहतर व्यवस्था का अहसास हो। उन्होंने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा से कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की समुचित उपलब्धता रहे और लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित सेवाएं मिलें। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अत्यंत गंभीर हैं तथा समस्याओं के निस्तारण को लेकर उच्च स्तर से मॉनीटरिंग की जा रही है। इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और सतर्क, सजग, सक्रिय रहकर काम करें।

इस दौरान जिला कलक्टर ने मानसून के दौरान लक्ष्य के अनुरूप पौधे लगाने, एमजेएसए-2 के लिए सूचनाएं भिजवाने, 29 जून को प्रस्तावित रोजगार मेले के लिए समुचित व्यवस्था और सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने, मलेरिया-डेंगू आदि पर नियंत्रण के लिए ओडीके एप का उपयोग करने, 100 दिवसीय कार्ययोजना पर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए और अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों से संंबधित सेवाओं में बेहतरी लाएं और विकास कार्यों को गति दें।

इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, सीईओ मोहन लाल खटनावलिया, एसीईओ दुर्गा देवी ढाका, मुख्य आयोजना अधिकारी विप्लव न्यौला, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, उद्योग अधिकारी उजाला, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जगदेव सिंह, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, आईसीडीएस डीडी डॉ नरेंद्र शेखावत, एसबीएम डीपीसी श्याम सुंदर शर्मा, एलडीएम अमर सिंह, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, एडीपीसी सांवर मल गहनोलिया, जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button