चुरूताजा खबरशिक्षा

छात्रवृत्ति के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन हेतु विशेष शिविर आज से

चूरू, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन पत्रों का बायोमेट्रिक सत्यापन करने हेतु 6 व 7 अगस्त 2023 को सवेरे 10 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अल्पसंख्यक मामलात विभाग के सद्भावना मंडप में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो नियाज खान ने बताया कि शिविर में जिले की सभी निजी व राजकीय शिक्षण संस्थान के संस्था प्रधान एवं संस्था छात्रवृत्ति प्रभारीगणों का 6 व 7 अगस्त को आयोजित विशेष शिविर में कॉमन सर्विस सेंटर टीम द्वारा ईकेवाईसी बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक सत्यापन हेतु सभी संस्था प्रधान एवं सभी संस्था छात्रवृत्ति प्रभारीगणों को एनएसपी पोर्टल लॉगिन आईडी, आधार कार्ड एवं आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होकर अपना बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना अति आवश्यक है। बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं करवाने पर संस्थान एनएसपी पोर्टल पर लॉगिन और ऑनलाइन आवेदन पत्र का सत्यापन नहीं कर पाएंगे। शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान, मो. न. 9413542965, जिला अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी मुकेश धनखड़, सद्दाम हुसैन मो. न. 8949624737 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button