झुंझुनूताजा खबर

न्याय मित्र केके गुप्ता आगामी 16 अगस्त से पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे

  • सर्वेक्षण में निकाय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी, लापरवाही पर माननीय न्यायालय और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा : केके गुप्ता
  • नगर परिषद झुंझुनू और नगर पालिका मंडावा व नवलगढ़ में आगामी दिनों में सर्वेक्षण टीम दौरा करेगी
  • न्यायमित्र गुप्ता के निर्देश : तीनों निकायों के अधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन सार्वजनिक शौचालयों का ही उपयोग करेंगे
  • निकाय नवलगढ़ का अनुसरण करते हुए झुंझुनू और मंडावा में भी जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जाए

झुंझुनूं, केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभर के नगर निकायों में आयोजित किया जाने वाला राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण आगामी दिनों से प्रारंभ किया जाएगा तथा झुंझुनू जिले की तीन निकाय नगर परिषद झुंझुनू एवं नगर पालिका मंडावा और नवलगढ़ में आगामी पंद्रह अगस्त के बाद किसी भी समय राष्ट्रीय टीम द्वारा सर्वे कार्य तथा दौरा किया जाएगा।

न्यायालय द्वारा उक्त तीनों निकायों के लिए नियुक्त न्याय मित्र तथा पूर्व सभापति नगर परिषद डूंगरपुर के के गुप्ता ने बताया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग भारत सरकार की एक गतिविधि है जिसका उद्देश्य राज्यों एवं शहरी स्थानीय निकायों द्वारा स्वच्छता प्रयासों के स्तरों का आंकलन समयबद्ध और नवाचार तरीके से करना है तथा पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण के बाद अर्जित की गई बेहतरी, जिनके परिणामों की घोषणा इस वर्ष जनवरी में की गई, को दर्ज करना है और इसके अतिरिक्त, यह स्वच्छता स्तरों के संबंध में दूसरों के मुकाबले नगरों को श्रेणीबद्ध करने में भी मदद करना है। सर्वेक्षण का उद्देश्य कस्बों और शहरों को रहने का बेहतर स्थान बनाने की ओर मिलकर बहुसंख्या में भागीदारी को बढ़ावा देना तथा समाज के सभी वर्गों में जागरूकता पैदा करना है। इसके अतिरिक्त सर्वेक्षण से शहरों को स्वच्छ बनाने में और नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने में सुधार करने एवं शहरों और कस्बों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जागृत करना है।

उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण की जिम्मेदारी को शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा। मंत्रालय ने इस सर्वेक्षण के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) को जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रत्येक जिले का मूल्यांकन चार मापदंडों के आधार पर किया गया। मापदंडों में सबसे अधिक अंक स्वच्छ जल और शौचालय की सुलभता को दिए गए। स्वच्छ सर्वेक्षण जनवरी 2016 में शुरू किया गया था। स्वच्छ सर्वेक्षण को तीन भागों में विभाजित किया गया सेवा स्तर की स्थिति, स्वतंत्र अवलोकन और नागरिक प्रतिक्रिया। रैंकिग में शहरों को व्यक्तिगत रूप से प्रदर्शन के साथ ही उनके समग्र प्रदर्शन के आधार पर स्थान दिया गया है। प्रत्येक शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के प्रदर्शन को भी मूल्यांकन के छ: क्षेत्रों में बेंचमार्क दिया गया है।

न्यायमित्र गुप्ता ने बताया कि तीनों निकाय नगर परिषद झुंझुनू, नगर पालिका मंडावा और नगर पालिका नवलगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अव्वल स्थान प्राप्त करेंगी। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के सभी घटकों पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा सभी मानकों पर खरा उतरने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारी द्वारा अपने कार्य में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बढ़ती गई तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लापरवाह कार्मिकों के कार्य के प्रति उदासीनता को माननीय न्यायालय और उच्च अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा। वही, न्यायमित्र गुप्ता ने बताया कि आगामी 16 से 20 अगस्त तक वे निकाय झुंझुनू, नवलगढ़ और मंडावा के दौरे पर रहेंगे तथा राष्ट्रीय सर्वेक्षण टीम आने के पूर्व उक्त तीनों निकायों में स्वच्छता कार्यों का सघन निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करेंगे।

न्यायमित्र गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सर्वेक्षण टीम के आने के पूर्व ही स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हुए कार्य पूर्ण किए जाने चाहिए जैसे कि, पूरे निकाय क्षेत्र में टूटी हुई नालियों की शीघ्र मरम्मत की जाए और जीर्ण शीर्ण हो चुकी सडक़ों को भी नया बनाया जाए और जहां आवश्यकता है वहां पर वर्क और मरम्मत आदि कार्य करके नगर की प्रमुख सडक़ों को साफ और सुंदर बनाया जाए। नगर में खुले में छोड़े हुए गोवंश सहित अन्य जानवरों को काइन हाउस और नगर निकाय सहित विभिन्न धार्मिक संस्थान द्वारा संचालित गौशालाओं में रखा जाए। कोई भी जानवर खुले रूप से नगर की प्रमुख सडक़ों और गलियों में नहीं पाया जाना चाहिए क्योंकि सडक़ पर घूमते लावारिस पशुओं से यातायात बाधित होता है वही नगर की सडक़ भी खराब होती है। नगर क्षेत्र में वार्ड और गलियों की सडक़ों सहित मुख्य सडक़ों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए और साथ ही किसी भी प्रकार की भवन निर्माण सामग्री भी सडक़ पर फैली हुई नहीं रहनी चाहिए। व्यापारियों द्वारा भी अपना सामान फुटपाथ और सडक़ तक नहीं फैलाया जाए। इससे सडक़ संकड़ी हो जाती है और ट्राफिक समस्या का सामना करना पड़ता है। निकायों के प्रमुख बाजारों में दुकानदारों के लिए भी यह सख्त निर्देश है कि वे अपने दुकान का सामान बाहर नहीं फेंके वरना प्रत्येक दुकान के अंदर कचरा पात्र आवश्यक रूप से होना चाहिए और जब शाम के समय कचरा संग्रहण वाहन आता है तो दुकानदार द्वारा उसमें ही कचरा डाला जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक घर से गीला और सूखा कचरा अलग अलग पात्र में कचरा संग्रहण वाहन द्वारा उठाया जाएगा और यह कार्य समयबद्धता के साथ में प्रतिदिन किया जाएगा। कचरा संग्रहण वाहनों की उचित निगरानी के लिए वाहन में जीपीएस सिस्टम भी लगा होना अति आवश्यक है। इसके पश्चात निर्धारित कचरा यार्ड में वैज्ञानिक पद्धति द्वारा गीला और सूखा कचरा का सेग्रीकेशन किया जाएं। नगर के सार्वजनिक शौचालय पर बोर्ड लगाया जाए और इन शौचालयों की प्रतिदिन चार बार उचित साफ-सफाई होनी चाहिए। शहर में खाली पड़े हुए भूखंड जहां पर झाडिय़ां उग आई हैं और बरसात के मौसम में जंगली जानवरों का भय है ऐसे भूखंड मालिकों को नगर निकाय द्वारा नोटिस देकर अपने भूखंड की साफ सफाई रखने के लिए पाबंद किया जाए। दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाए और इसके लिए नगर निकाय के संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश है कि एक निरीक्षण दल बनाकर समय-समय पर दुकानों पर छापेमारी करके प्लास्टिक की थैलियां जब तक कर जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। निकाय में प्रतिदिन सफाई होना अति आवश्यक है इसके लिए इंदौर निकाय तथा डूंगरपुर निकाय की तर्ज पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

न्यायमित्र केके गुप्ता ने यह भी स्पष्ट दिशा निर्देश प्रदान किए हैं कि नगर परिषद झुंझुनू एवं नगर पालिका मंडावा और नवलगढ़ के सभी अधिकारी और कर्मचारी नियमित रूप से निकाय द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालयों का ही उपयोग करेंगे। इससे इन सार्वजनिक शौचालय में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। न्यायमित्र गुप्ता ने यह भी निर्देश दिए है कि नगरपालिका नवलगढ़ द्वारा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक व अन्य प्रचारात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ऐसे अभियान और कार्यक्रम नगर परिषद झुंझुनू और नगर पालिका मंडावा में भी प्रारंभ किए जाएं।

Related Articles

Back to top button