चुरूताजा खबर

सम्पूर्ण शारीरिक विकास के लिए खेल जरूरी – विधायक

जिला मुख्यालय पर राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुई रन फॉर फिट राजस्थान,

विधायक हरलाल सहारण व एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने दिखाई हरी झंडी

चूरू, राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में रविवार को जिला मुख्यालय पर रन फॉर फिट राजस्थान आयोजित की गई। विधायक हरलाल सहारण व एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने जिला खेल स्टेडियम से रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन जिला खेल स्टेडियम से रवाना होकर नेचर पार्क पहुंची।
इस मौके पर संबोधित करते हुए विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि सम्पूर्ण शारीरिक विकास के लिए खेल जरूरी हैं। खेल और शारीरिक गतिविधियों से ही हम फिट इंडिया व फिट राजस्थान की थीम को साकार कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों से खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण व सुविधाएं मिल रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान दिवस को उत्सव रूप में मनाने के लिए रन फॉर फिट राजस्थान का आयोजन सराहनीय पहल है। हमें अपने को नियमित रूप से खेल गतिविधियों से जोड़कर फिट इंडिया-फिट राजस्थान की थीम को साकार करना है।

इस अवसर पर बसंत शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा ऎसे आयोजन सराहनीय है। खेलों से भाईचारा, अपनत्व व सहयोग की भावना का विकास होता है।

इस दौरान जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, डॉ सुनील मेहरा, डॉ विश्वजीत, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, अभिषेक चोटिया, सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, गोपाल बालाण, सुनील ढाका, हरीश, शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप फगेड़िया, ओमप्रकाश फगेड़िया, सुरेंद्र प्रजापत, राजेश ओझा, मनीष राठौड़, सुनील रक्षक, संदीप मील, नानूराम सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन शिशुपाल बुडानिया ने किया।

राजगढ़ में आयोजित हुई ‘रन फॉर फिट राजस्थान‘

इसी क्रम में जिले के राजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ‘रन फॉर फिट राजस्थान‘ का आयोजन किया गया। सीआई राजेश सिहाग, प्रधानाचार्य हवासिंह, कबड्डी प्रशिक्षक सरस्वती मुंडे ने रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश, सूरजमल सांगवान, हरदयाल सिंह, विजेंद्र, पवन, बलवान, अंतरसिंह, डीएस ढिल्लो, करतार सिंह, कर्मवीर, एथलेटिक्स प्रशिक्षक विजय, रोहिताश, कुश्ती प्रशिक्षक संजीव, जोगेंद्र, कबड्डी प्रशिक्षक सुनील, वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button