चुरूताजा खबर

सुशासन और अंतिम छोर के व्यक्ति के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार – शर्मा

सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा ने किया प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण

महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन से शेष रहे लोगों से की रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील

चूरू, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए प्रतिबद्ध है। सुशासन की अवधारणा के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप प्रशासन गांवों के संग अभियान और महंगाई राहत कैम्पों में आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। विधायक अनिल शर्मा बुधवार को सरदारशहर के नैणासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान व मंहगाई राहत कैम्प के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान सरदारशहर नगरपालिका उप सभापति अब्दुल राशिद चायल व जितेन्द्र राजवी भी उनके साथ रहे।

विधायक ने कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग व व्यक्ति को को साथ लेकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। शिविरों में आमजन के वर्षों से अटके काम बहुत ही सरलता से हो रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर महंगाई राहत कैम्प में राज्य सरकार की 10 कल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने से शेष रहे लोगों से रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी ।

एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा शिविर में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नैणासर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 100 से अधिक नामान्तरण, 8 खाता विभाजन, पंचायती राज विभाग द्वारा 8 पेंशन, 15 आबादी भूमि के पट्टे तथा 10 नए नरेगा जॉब कार्ड जारी किए गए। इसी के साथ महंगाई राहत कैम्प में ग्राम वासियों के रजिस्ट्रेशन कर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी सहित 23 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button