ताजा खबरशेष प्रदेश

सेवा बस्ती में दिव्यांगों को दवा पिलाकर इम्यूनिटी बूस्टर बांटे

सक्षम संस्था जयपुर द्वारा

जयपुर,[वर्षा सैनी] कोरोना महामारी से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सक्षम संस्था जयपुर द्वारा सांगानेर जिले के गांवों में अभियान चलाकर सेवा बस्तियों में होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। गोविंदपुरा गांव में दिव्यांग सेवा बस्ती में सक्षम संस्था के अभियान का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने दिव्यांगजनों को दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में समाज में अभावग्रस्त लोग बहुत परेशानियों के बीच गुजर-बसर कर रहे हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कोरोना से बचाव के उपचार प्रदान करें। संस्था के सह सचिव डॉ. भीखाराम ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ताओं ने सेवा बस्ती के एक सौ से अधिक परिवारों को घर-घर जाकर दवा पिलाई तथा एक महिने की इम्यूनिटी बूस्टर प्रदान की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम नामक दवा का चयन किया गया है। यह दवाई शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर संक्रमण के बचाव करती है।

Related Articles

Back to top button