उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
सीकर, डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि राज्य में विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थाएं स्वयं के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को 22 जुलाई तक विभाग को अग्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,अति(विशेष) पिछड़ा वर्ग,आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए राजस्थान के मूल निवासियोें के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किये है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में विद्यार्थियों द्वारा किये गये आवेदन किसी आक्षेप के कारण विद्यार्थियों के स्तर पर अथवा सत्यापन नहीं किये जाने के कारण संस्थान के स्तर पर लम्बित है, जिस कारण उनका विभाग द्वारा निस्तारण किया जाना सम्भव नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान स्वयं के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों को 22 जुलाई तक विभाग को अग्रेषित करें, तत्पश्चात लम्बित आवेदन पत्रों पर निरस्तीकरण की कार्यवाही की जावेगी।