नीमकाथाना, स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत शुक्रवार को शारदा सदन कॉलेज आफ एजुकेशन मे जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला कलक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंने एवं अपने आसपास के नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपील की । उन्होंने कॉलेज की छात्र-छात्राओं को जीवन को संतुलित बनाकर लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए भी प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा मतदाता जागरूकता पर अपनी प्रस्तुतियां दी गई, मतदान केंद्र पर होने वाली प्रक्रिया को आभासी मतदान केंद्र के माध्यम से बड़े सुंदर रूप में प्रस्तुत किया गया | इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रोक्सी मतदान किया एवं प्रशिक्षणार्थीओं द्वारा बनाएं गये चार्ट, मॉडल की प्रदर्शनी का अवलोकन कर खूब सराहना की | कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने निर्वाचन विभाग की विभिन्न एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी । सीबीईओ बाबूलाल सैनी भी विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई । संस्था के संस्थापक हिमांशु तिवारी ने कलक्टर को आश्वस्त करते हुए बताया कि महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षणार्थी कटिबद्ध होकर आगामी चुनाव में नागरिकों को जागरूक करेंगे एवं एक स्वस्थ चुनाव का हिस्सा बनेंगे | मंच संचालन शुभम तिवारी एवं डॉ मनोहर लाल कुमावत ने किया ।