झुंझुनूताजा खबर

प्रत्याशी के प्रतिदिन के खर्चे पर रहेगी पर्यवेक्षक की नजर

पर्यवेक्षक जया गणेश के ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

झुंझुनूं, भारत निर्वाचन आयोग ने हर लोकसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। ये सभी पर्यवेक्षक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में हर चुनावी गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस जया गणेश के ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय मॉनिटरिंग से संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक ली। व्यय पर्यवेक्षक जया गणेश ने केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में इंटर डिपार्टमेंट कोऑर्डिनेशन और आवश्यक सहयोग के संबंध में अब तक जब्ती सामग्री व इससे जुड़ी कार्रवाई की समीक्षा की।
बैठक में व्यय पर्यवेक्षक ने पुलिस, आबकारी, आयकर, वन, डाक, खान, लीड बैंक, एफएसटी, स्थैतिक दलों द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए छाया रजिस्टर को सुप्रबंधित रखा जाये एवं मुफ्त सामग्री वितरण न हो इस के लिए कड़ी नजर रखी जाये। उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय सहायकों को नियमों एवं शतोर्ं के बारे में भली प्रकार से अवगत करायें ताकि कोई भी व्यवधान न हो। साथ ही व्यय टीमों के अधिकारियों के रजिस्टर, प्रपत्रों, खचोर्ं के हिसाब किताब रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने में किसी भी प्रकार की कोताही ना करें एवं आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः से पालन की जाए।

Related Articles

Back to top button