सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे में बीती देर शाम को होटल पर खाना खा रहे युवक पर तीन लोगों ने चाकुओं से हमला बोल दिया हमले में घायल युवक ने खेतों में भागकर जान बचाई। घायल पुनित बडग़ुर्जर ने बताया कि वह खाना खाने के लिए फरट चौराहे पर बने बालाजी होटल पर जा रहा था। सीकर के तीन युवकों की उससे साइड दबाने की बात को लेकर रास्ते में कहासुनी हुई थी, थोड़ी देर बाद में उन युवकों ने होटल पर पहुंचकर उस पर अचानक चाकु से हमला बोल दिया जिससे उसको कई जगह चोटें आई। जान बचाने के लिए वह खेतों से भाग कर थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दी। जानकारी के मुताबिक पुनित बडग़ुर्जर कस्बे के वार्ड 6 का रहने वाला है वही हिंदू वाहिनी का स्थानीय अध्यक्ष भी है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पुनित बडग़ुर्जर की रिपोर्ट पर सीकर के रहने वाले प्रेमचंद सैनी, इकराम व सूरजगढ़ के कैलाश सैनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच वृताधिकारी चिड़ावा सौरभ तिवाडी करेंगे। मामले की जानकारी मिलते ही वृताधिकारी चिड़ावा सौरभ तिवारी ने भी अपने मातहतों के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया।