सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
झुन्झुनू, स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक शिक्षण संस्थान में 74वां स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष, भाजपा इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकासशील से विकसित देश की ओर बढ़ रहा है, उनका आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत देश लॉकल के लिऐ वोकल बने व स्थानीय समान को खरीदे जिससे देश आत्मनिर्भर बन सके। वैश्विक महामारी कोविड–19 के हमारे देश के योद्धाओं को भी धन्यवाद दिया जिसके कारण अन्य देशों की तुलना में महामारी को फेलने से बचाया। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि भारत देश विश्व में अपनी पहचान बना चुका है आज कोविड-19 के कारण विद्यार्थियों को ऑन-लाईन शिक्षा को महत्व देना चाहिए। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रचार्या डॉ. सुमन जानू, शुभकरण खीचड़, राकेश झाझडिया एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।