ग्राम वासियों ने खेतड़ी तहसील में शामिल होने की उठाई मांग
झुंझुनू, लोयल में ग्राम वासियों ने नीमकाथाना जिला निरस्त करने पर मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप से पुनः खेतड़ी तहसील में शामिल होने की मांग की। ग्राम वासियों ने मुख्य बस स्टैंड पर सामूहिक बैठक का आयोजन कर यह निर्णय लिया कि ग्राम पंचायत को खेतड़ी तहसील में शामिल किया जाए। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच महेंद्र काजला बलबीर काजला, परशुराम रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश दाधीच,भवानी सिंह सुभाष काजला, जसरापुर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र काजला, अशोक जोशी, डॉक्टर जितेंद्र, अरविंद काजला, संजय बाबु, धर्मपाल काजला, हंसराम मास्टर, प्रदीप योगी, सज्जन योगी, सीताराम योगी, सुरेश जांगिड़, ओमप्रकाश काजला, लीलाराम सेन, अनिल जांगिड़, प्रहलाद मीणा, बूटीराम काजला,सुमेर काजला,रामू सारवान , संदीप कुमार, राजवीर, अनिल कुमार, भुवनेश मनीराम महला, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।