झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में लाडो प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

महिला अधिकारिता विभाग द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक विकास भवन में लाडो प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि जिले में नवाचार की कड़ी में सोमवार को एक नाम ओर जुड़ गया, जिसका नाम है लाडो प्रतिभा सम्मान समारोह। उन्होंने विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को और अधिक मेहनत करने का प्रोत्साहन मिलता है। जिला कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिले के होनहारों ने फिर यह साबित कर दिया कि जिला शिक्षा के क्षेत्र में अपना वजूद रखता है। जिला कलेक्टर यादव ने इन छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे ही अपने बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करने की बात कही। समारोह में अतिथियों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ केक काटने के बाद जिले के उन होनहारों का सम्मान किया गया, जिन्होंने इस बार स्कूली परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। समारोह को विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव श्रीमती मधु हिसारिया एवं राज्य बीमा विभाग की उप निदेशक सरीता सैनी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहा. निदेशक पवन पूनियां, शिक्षा विभाग से अम्मीलाल मूंड, राजेन्द्र खीचड़, महिला अधिकारिता विभाग के सहा. निदेशक विप्लव न्यौला सहित बडी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button