झुंझुनूताजा खबर

सरकारी कॉलेज में सीटें बढ़ाने को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी के नेतृत्व में

झुंझुनू, झुंझुनूं एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पी.जी.की सीटें बढ़ाने हेतु तथा प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया पुनः शुरू करने के लिए जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को ज्ञापन दिया।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी के नेतृत्व में जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयो में पी .जी. के सभी विषयों में सीटें बढ़ाने हेतु तथा प्रथम वर्ष में जो छात्र -छात्राए जो अपना प्रवेश शुल्क वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण जमा नहीं करवा सके उनको एक और अवसर प्रदान करने और जिन छात्र- छात्राओं को प्रथम वर्ष में प्रमोट किया है। उनके लिए राजकीय महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष की सीटों को बढ़ाकर प्रवेश प्रक्रिया पुनः शुरू करने के लिए कलेक्टर को मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पूनम, सचित्रा, अनिल कुमार, अंकित मोगा, निखिल कुमार उपाध्यक्ष , सालिम खानजादा नगरध्यक्ष, अनुराग चौधरी, कृष्ण कुमार, अजरूद्दीन गहलोत,तोहिद खान, राहुल भूरिया, जयप्रकाश, सुमित, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button