झुंझुनूताजा खबर

लांस नायक शहीद मुंशी सिंह की मूर्ति का अनावरण

सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर के मुख्य आतिथ्य में

खेतड़ी नगर, बाढा की ढाणी में शुक्रवार को शहीद लांस नायक मुंशी सिंह की मूर्ति का अनावरण सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानोता जाटान सरपंच नरेन्द्र सिंह शेखावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, यशवर्धनसिंह शेखावत, कृष्ण कुमार जानू व महीपालसिंह मौजूद थे। अतिथियो ने शहीद वीरांगना सुमन कंवर का शाल ओढा कर अभिनंदन किया। वही शहीद के मूर्ति अनावरण समारोह में राजपूताना राईफल्स सेन्टर दिल्ली, 5 राजपूताना राइफल्स बीकानेर तथा 8 राजपूताना राइफल्स उधमपुर से आई तीन अलग-अलग सेना की टुकडियो ने पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाजौर ने कहा कि देश की रक्षा करने में सबसे ज्यादा शहीद शेखावाटी के लाड़लों का नाम आगे आता है। उन्होंने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में भी सपुतों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने में पिछे नही रहे है इसी कड़ी में बाढा की ढाणी जिसने देश की सीमाओ की रक्षा के लिए पांच शहीद दिए है। बाजौर ने कहा कि जिस प्रकार हम देवी-देवताओं की पूजा करते है उसी प्रकार हमें शहीदो को देवताओ के रुप में मानना चाहिए तथा हमारे मांगलिक कार्यो के अवसर पर शहीद स्मारको पर धोक लगानी चाहिए। दाताराम गुर्जर ने कहा कि आज हम अपने घरो में चैन की नींद सो रहे है क्योंकि हमारे लाड़ले कडक़ड़ाती सर्दी व गर्मी में देश सीमाओ पर तैनात रहते है। इस अवसर पर अतिथियो ने गांव के अन्य शहीदो की वीरांगना व परिजनो तथा समारोह में आए 8 राजपूताना राइफल्स व 5 राजपूताना राईफल्स के जवानो का भी सम्मान किया। इस दौरान प्रधान कोष से शहीद स्मारक के पास पानी की टंकी बनाने की घोषणा की। कैप्टन श्रीराम सिंह, कैप्टन फूलसिंह, देशराज सिंह, रतन सिंह, राजेश सिंह, भंवरसिंह शेखावत, विक्रमसिंह राठौड़ सहित सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button