झुंझुनूताजा खबर

इस्लामपुर बैंक में भी रखा जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में

झुंझुनू, जिले के इस्लामपुर कस्बे में स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भी फ़ैल रहे कोरोनावायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाई जा रही है। इसके तहत बैंक के बाहर सभी ग्राहकों को भी अलग-अलग खड़ा किया जा रहा है और बैंक के अंदर एक एक ग्राहक को बुलाकर पैसों का लेनदेन किया जा रहा है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक शम्मी सोनिया ने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में किए जा रहे प्रयासों को मध्य नजर रखते हुए बैंक परिसर में यह सावधानी बरती जा रही है। साथ ही बैंक के बाहर भी ग्राहकों को दूरी बनाकर खड़ा रहने के लिए भी कहा जा रहा है। बैंक के अंदर एक एक ग्राहक को बुलाकर ही पैसे का लेनदेन किया जा रहा है जिससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से पालना हो।

Related Articles

Back to top button