चुरूताजा खबर

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

चूरू, जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को पुलिस लाईन मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह विभिन्न आयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। जिला कलक्टर संदेश नायक ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के संबंध में सौंपे गये दायित्वों एवं कत्र्तव्यों को निष्ठापूर्वक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि जिले में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) देश भक्ति से ओत-प्रोत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे समारोह की तैयारियों के संबंध में सौंपे गये कार्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन में साफ-सफाई, बैठने की माकूल व्यवस्था,विद्युत एवं पेयजल व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने दायित्वों का कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करें।
उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पुलिस लाईन में मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली जायेगी तथा शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने समारोह स्थल पर आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था, बेरिकेटिंग, बैठक व्यवस्था, व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्वाभ्यास, मार्चपास्ट, टैण्ट व माइक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, झांकी प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन संबंधी दायित्वों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह में स्वतंत्रता सैनानियों एवं शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया जायेगा तथा जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में चूरू शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर रोशनी एवं विशेष सजावट की जायेगी। बैठक में बताया कि 26 जनवरी को प्रातः शहर के मुख्य स्थानों से पुलिस लाईन तक छात्र-छात्राओं एवं आमजन के आने-जाने के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा शहर में चयनित स्थानों से निःशुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. नरेन्द्र थोरी, उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग सहित नगर परिषद आयुक्त, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, उद्योग, रसद, सैनिक, खेल, शिक्षा, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button