अपराधताजा खबरसीकर

साढ़े सात लाख रुपए के मोबाइल चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपी अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह में शामिल है

रींगस, कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित जया मोबाइल सेंटर से 7 फरवरी की रात्रि को करीब साढ़े सात लाख रुपए के मोबाइल चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उप अधीक्षक बलराम सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह में शामिल है जो अधिकतर मोबाइल की दुकानों में ही चोरी करते हैं। जया मोबाइल सेंटर के मालिक वीरेंद्र पुत्र सूरजमल कुमावत के द्वारा दर्ज करवाए गए चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 47 महंगे मोबाइल चुराने के आरोपी राहुल पुत्र नमूनाथ कलवाड निवासी गोराशाह जिला मोतिहारी बिहार, महेश पुत्र रामजी हरिजन निवासी भवदयपुर जिला सीतामढ़ी बिहार, राधेश्याम पुत्र वैद्यनाथ शाह निवासी लेनबसोरिया जिला मोतिहारी बिहार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया जहां पर आरोपी मकान किराए लेकर रहते थे। रींगस के अलावा आरोपियों ने भीलवाड़ा, दिल्ली आदि जगहों पर भी चोरी की वारदात करना कबूल किया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने से 2 दिन पूर्व 5 फरवरी को दिन में आरोपियों ने जया मोबाइल सेंटर से मोबाइल की लीड खरीदी थी उस दौरान आरोपियों ने अच्छी तरह से दुकान की रेकी कर ली थी और 7 फरवरी की रात्रि को आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 4 फरवरी की रात्रि को आरोपी खाटूश्याम जी में रुके थे जहां पर उन्होंने श्याम बाबा के दर्शन कर चोरी की सफलता की दुआ मांगी। आरोपी आने जाने के लिए रोडवेज बस का ही उपयोग करते थे। पुलिस की साइबर टीम चोरी किए गए मोबाइलों के ईएमआई नंबर के आधार पर ट्रेस कर रखे थे उनमें से एक मोबाइल को चालू करते ही आरोपियों की लोकेशन ट्रेस हो गई जिस आधार पर आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। चोरी करने के बाद आरोपी नेपाल बिहार की सीमा पर स्थित गोडासन नामक जगह पर चोरी का माल रखते थे जहां से नेपाल, पश्चिम बंगाल आदि जगहों पर चोरी का माल बेचा जाता था। पुलिस ने चोरी के कुछ मोबाइल बरामद भी किए हैं।

Related Articles

Back to top button