ताजा खबरसीकर

चंचल शेखावत करड़ के आरएएस में चयनित होने पर अनेक लोगों ने दी बधाई

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] आरएएस में चयनित जितेन्द्र सिंह शेखावत करड़ की पुत्री चंचल शेखावत के बारे में कभी सोचा न था.. गांव की पगडंडियों पर कभी दादा के कंधे पर कभी पैदल अपनी छोटी बहन निकिता शेखावत के साथ रोजाना 6 किलोमीटर का प्राथमिक शिक्षा का धूप – छाव का सफर तय कर तुम इस मुकाम पर पहुंच जावोगी.. सोशल मीडिया से दूर रहकर, विपरीत परिस्थितियों में और हिंदी माध्यम से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करके भी चंचल तुमने भावी पीढ़ी के समक्ष एक उदाहरण पेश किया है ।अगस्त 2020 यह वह समय… जब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स आरपीएफ में तुम्हारा एस आई के पद पर चयन हुआ, इस दौरान ट्रेनिंग एकेडमी चंचल ने ओवरऑल बेस्ट कैडिट -टॉपर , बेस्ट इनडोर टॉपर , ओवरऑल बेस्ट कमाण्डर के तीन स्वर्ण मैडल अपने नाम किये । जनवरी 2021 में चंचल ने अपने परिवार को एक औऱ अभूतपूर्व क्षण का साक्षी होने का गौरव प्रदान किया। राजस्थान विश्वविद्यालय के 75 वे स्थापना दिवस व 30 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर तीन-तीन गोल्ड मैडल (डिपार्टमेंट, चांसलर व टाइटल मैडल) से जब चंचल को नवाजा गया…. संभवत राजस्थान विश्विद्यालय के इतिहास में इस तरह का यह पहला वाकया था ।और अब आरएएस 2021 में अंतिम रूप से 478 वी. रैंक के साथ चयनित होकर चंचल ने पुनः साबित कर दिया की तुम्हारी प्रतिभा के सामने अभी कई सफलता के द्वार प्रतीक्षारत है। चंचल शेखावत के आरएएस में चयनित होने पर दांतारामगढ़ क्षेत्र के अनेक लोगों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button