Breaking Liveझुंझुनूताजा खबर

बड़ी खबर: इस्लामपुर के ग्रामीणों ने उठाया धरना

उपखंड अधिकारी पहुंचे धरनार्थियों के पास

आश्वासन के बाद उठाया धरना

झुंझुनूं, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर में रास्ते के विवाद में हत्या के मामले को लेकर 2 दिन से कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे लोगों के बीच झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा देर शाम पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की। उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा ने धरनार्थियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और निष्पक्ष जांच करवाने की बात कही। इसके बाद उपखंड अधिकारी ने रास्ते की वस्तु स्थिति के बारे में भी अवगत करवाते हुए ग्रामीणों को बताया कि मौके पर रास्ते को देखने और जांच करने के लिए तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों को निर्देशित कर भेजा गया दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट बना ली गई है। जल्द ही कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने संतुष्ट होकर धरना उठा दिया है। उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा भी दिलवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button