चुरूताजा खबर

शिक्षकों ने रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आह्वान पर आज शुक्रवार को तहसील इकाई रतनगढ द्वारा तहसील अध्यक्ष जितेंद्र पूनिया व तहसील मंत्री महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक व कर्मचारी हितों से संबंधित विभिन्न मांगों यथा बकाया 5{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} महंगाई भत्ते का अविलंब भुगतान किए जाने, ऑनलाइन उपस्थिति का अव्यावहारिक आदेश वापस लिए जाने, पोषाहार,अन्नपूर्णा दुग्ध योजना व ट्रांसपोर्ट वाउचर तथा कुक कम हेल्पर के बकाया मानदेय का भुगतान तुरंत करने, स्थाई स्थानांतरण नीति लागू करने ,पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बंद किए गए विद्यालयों को वापस खोले जाने व संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने सहित 10 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर राजकीय बाजोरिया माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ से लेकर उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । संगठन के जिला संयोजक शुभकरण नैण ने बताया कि राज्य सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की तर्ज पर शैक्षिक ढांचे को कमजोर करने का प्रयास कर रही है । सरकार द्वारा शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बनाया जा कर नित नए तुगलकी फरमान जारी कर शिक्षकों को आंदोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर किया जा रहा है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सीगड़ ने कहा कि राज्य सरकार को सार्वजनिक शिक्षा के विकास के लिए लोक कल्याणकारी निर्णय लेने चाहिए अन्यथा संगठन को अपने मांग पत्र पर बड़े आंदोलन की तैयारी करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर महेंद्र जांगिड़, रविन्द्र बुरड़क, लीलाधर एल्डर, मीनाक्षी शर्मा, सरिता मीणा, राजेंद्र प्रसाद, बाबू सिंह, पाबू सिंह, दीनदयाल स्वामी, जय वीर सिंह, लविका शर्मा, भावना, राजीव कुमार, प्रताप सिंह, संतोष भाटी, संतोष देवी, परमेश्वरी, भंवर कंवर, मातूराम ,संतलाल, युसूफ अली, गिरवर सिंह, नेमीचंद शर्मा, भंवर सिंह, गोपी राम जाट, मनफूल तालनिया ,ओमप्रकाश, मालाराम, किरणावती, सुनीता, कमला महला, भगवानाराम, राजाराम शर्मा ,मदनलाल शर्मा ,भोलाराम, ओम प्रकाश त्यागी ,ओमप्रकाश, अर्जुन राम ,गिरधारी लाल, मदन लाल, रीछपाल सिंह ,मौसम मीणा, अनीता मीणा ,शारदा देवी, लक्ष्मी कोका ,संतोष ,सविता मीणा ,संतोष, संगीता शर्मा, अर्चना, सुमन, उर्मिला मीणा, सुमित्रा शर्मा ,सुनीता रानी ,कमल सिंह ,मातूराम, श्योपाला राम, सुशीला शर्मा, रामरतन सिंह, प्रताप आचार्य, मुखराम ,महावीर सिंह ,बाबू सिंह ,लीलाधर, लूणाराम ,बनवारीलाल, उदाराम चोपड़ा, देवाराम प्रजापत ,राजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह ,परमेश्वर लाल, हरीसिंह ,अर्जुन सिंह ,केसर देव, बनवारीलाल ,धर्मेंद्र सिंह ,विजय कुमार ,ओंकारमल ,रिशिपाल योगी ,मनीष कुमार, राजेश कुमार, दयाराम ,सुनीता महर्षि, अर्चना सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button