झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एस.एम.टी.आई के 32 प्रशिक्षणार्थियों का बहुराष्ट्रीय कम्पनी हीरोमोटोकोर्प में चयन

बगड़, आज शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में हीरोमोटोकॉर्प, निमराणा के प्रतिनिधियों द्वारा कॅम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कॅम्पस प्लेसमेंट में संस्थान से प्रशिक्षित युवाओं ने उत्साहपूर्वक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। साक्षात्कार के लिए विभिन्न ट्रेडों के 51 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के द्वारा 32 युवाओं का चयन किया गया। हीरोमोटो कॉर्प, प्रतिनिधि संदीप चौहान, असिस्टेंट मैनेजर (एच. आर ) एवं मछिन्द्र बी. जेठे (असिस्टेंट मैनेजर) ने संस्थान असेम्बली में उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों को कम्पनी की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। जिसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधियों ने संस्थान परिसर का अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्माण किये गये विभिन्न मॉडलों की सराहना की। उन्होनें बताया कि संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों की कार्यकुशलता को देखते हुए समय-समय पर कम्पनी संस्थान द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन करती रहती है तथा अनेक प्रतिभावान अभियार्थियों को कम्पनी में रोजगार के अवसर प्रदान करती है।

Related Articles

Back to top button