झुंझुनूताजा खबर

जन सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन

झुंझुनूं, सदर थाना क्षेत्र के बुगालिया की ढाणी मे शनिवार को पुलिस जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस को सहयोग करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित किया गया। पुलिस जन सहभागिता शिविर मे सभी वर्ग, धर्म, जाति व गांव के मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया। ग्राम अपराध पंजीका व अन्य पैण्डिंग कार्य से संबंधित रिकार्ड मे अंकित सूचनाओं का सत्यापन किया गया व अपडेट की गई तथा पैण्डिंग कार्य का कार्यक्रम के दौरान मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमे गांव की समस्याओं के बारे मे विचार विमर्श किया गया। पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध एंव समन्वय की आवश्कता के बारे मे बताया गया व सहयोग की अपील की गई। विद्यालयों एंव अन्य स्थानीय महत्वपूर्ण संस्थाओं में नशा मुक्ति, अपराध नियन्त्रण, यातायात नियमों के पालना करने के संबंध मे जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुद्दों अथावा विवादों की जानकारी जुटाई गई। कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो से स्थानीय पुलिसिंग सम्बन्धी आवश्यकताओं का पता लगाया गया। गांव मे अपराध व कानुन व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील स्थल चिन्ह्ति किया जाकर सामुदायिक प्रयासों से कैमरे लगाने बाबत निवेदन किया गया तथा सी.सी.टी.वी. केमरों का महत्व के बारे मे बताया गया। पुलिस विभाग द्वारा संचालित सभी सामुदायिक योजनाओं उदाहरणत: ग्राम रक्षक दल, किशोर सशक्तिकरण, बाल मित्र पुलिस योजना, नशा मुक्ति अभियान, सामुदायिक सम्पर्क समूह(सी.एल.जी.), सजग पड़ौसी योजना, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना, छात्रा आत्मरक्षा कौशल योजना, महिला एंव बाल डेस्क, पुलिस परामर्श एंव सहायता केन्द्र इत्यादि जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को दी गई। साईबर अपराध, सम्पत्ति संबंधी अपराध, लुभावने वादों से की जाने वाली धोखाधड़ी, एटीएम कार्ड बदलकर की जाने वाली धोखाधड़ी, वाट्सअप पर वायरल झुठे मैसेज से सावधानी, आदि से सम्बन्धित अपराध और उनके बचाव सम्बन्धी सावधानियों के बारे मे लोगो को सचेत एंव जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन सहभागियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सडक़ दुर्घटनों से बचाव व सावधानियों के बारे मे समझाया गया तथा सडक़ दुर्घटना से परिवार पर आने वाली समस्याओं के बारे मे बताया गया। उपस्थित ग्रामवासियों को सोशियल मीडिया यथा वाट्सअप, फेसबूक, ट्विटर पर ऐसे मैसेज भेजने या फारवर्ड नही करने बाबत निवेदन किया गया जिनकी विश्वसनीयता प्रमाणित नही हो।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button