चुरूताजा खबर

आतंकवादी से लोहा लेते शहीद हुए सत्यवान के बेटे अजय को मिली नियुक्ति

जम्मू कश्मीर में 28 दिसंबर 1999 में आतंकवादी से मुठभेड़ में

चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक ने उधमपुर, जम्मू कश्मीर में 28 दिसंबर 1999 में आतंकवादी से मुठभेड़ में शहीद हुए बालाण, राजगढ़ के बीएसएफ कानिस्टेबल सत्यवान के बेटे अजय कुमार को कनिष्ठ सहायक के पद पर अनुकंपात्मक नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। मंगलवार को अपने कक्ष में जिला कलक्टर संदेश नायक ने अजय को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान एडीएम रामरतन सौंकरिया भी मौजूद रहे। आदेश के अनुसार, उन्हें अनुकंपात्मक नियुक्ति नियम 1996 सपठित राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम 1999 एवं संशोधित नियम 2006 के अनुसार जिला कलक्टर कार्यालय में परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के तौर पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इन्हें नियमानुसार कम्प्यूटर टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी तथा शहीद के अन्य आश्रितों को उचित तौर पर भरण-पोषण नहीं करने की स्थिति में यह परिवीक्षाधीन नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी। परिवीक्षाकाल दो वर्ष का रहेगा। उन्हें आदेश जारी होने के पंद्रह दिन के भीतर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज लेकर कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
अजय ने बताया कि उनके पिता उधमपुर में आतंकवादियों से मुठभेड़ करते हुए 28 दिसंबर 1999 को शहीद हो गए थे। अजय ने नियुक्ति आदेश के लिए जिला कलक्टर संदेश नायक का आभार व्यक्त किया। शहीद के परिवार में अजय के अलावा शहीद वीरांगना कमलेश तथा एक बेटी विद्या है।

Related Articles

Back to top button