चुरूताजा खबर

निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं प्रलोभनमुक्त निर्वाचन में मीडिया की सक्रिय भूमिका – सत्यानी

चूरू,[सुभाष प्रजापत ] जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव-2024 में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं प्रलोभनमुक्त निर्वाचन में मीडिया की महत्ती भूमिका है। अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं की जागरुकता की दिशा में भी मीडिया का सहयोग अपेक्षित है।जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों, एमसीएमसी व आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और मीडिया के समन्वय से सही एवं सटीक जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। मीडियाकर्मी अपेक्षित सहयोग करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करें और बेहतरीन निर्वाचन में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। मीडिया के संज्ञान में किसी प्रकार की अवांछनीय जानकारी आने पर प्रशासन से साझा करें और पुष्टि के बाद सही और स्पष्ट जानकारी आमजन तक पहुंचाएं।
सत्यानी ने बताया कि जिले में विभिन्न निगरानी दलों ने सक्रिय होकर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां भी नियमित संपादित की जा रही हैं। मतदान बूथों पर आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इसी के साथ क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की जाएगी। जिले में किसी भी प्रकार से मतदान को प्रभावित कर सकने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर मुस्तैद है।

सोशल मीडिया सेल, एमसीएमसी एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति, नियंत्रण कक्ष व सी-विजिल प्रकोष्ठ गठित

सत्यानी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है। यह सेल सोशल मीडिया पर आने वाले आपत्तिजनक सामग्री व संदेशों के प्रसारण पर कड़ी निगरानी रखते नियमानुसार कार्रवाई करेगी। इसी के साथ एमसीएमसी एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति का गठन किया जा चुका है। एमसीएमसी चूरू लोकसभा क्षेत्र में मीडिया गतिविधियों पर नजर रखेगी और पेड न्यूज जैसे प्रकरणों पर कार्रवाई करेगी। इसी क्रम में विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक व सोशल मीडिया में प्रकाशित/ प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापनों का अधिप्रमाणन करेगी। इलेक्ट्राॅनिक व सोशल मीडिया पर विज्ञापन अधिप्रमाणन के बाद ही प्रसारित किए जा सकेंगे। वहीं मतदान समाप्ति के 48 घंटे में (मतदान दिवस व मतदान के एक दिन पूर्व) प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों का भी अधिप्रमाणन करवाना आवश्यक होगा। इसी प्रकार नियंत्रण क़क्ष वोटर हेल्पलाइन 1950 (दूरभाष नंबर 01562-251322) व सी-विजिल प्रकोष्ठ का गठन किया जा सकता है। नियंत्रण कक्ष प्राप्त होने वाली आदर्श, आचार संहिता के उल्लंघन सहित निर्वाचन से संबंधित शिकायतों पर कार्यवाही करेगा।

राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों को सार्वजनिक प्रसारित करना होगा आपराधिक रिकाॅर्ड

सत्यानी ने बताया कि राजनैतिक दलों व आपराधिक रिकाॅर्ड वाले अभ्यर्थियों को उनके आपराधिक रिकाॅर्ड को न्यूज चैनल व समाचार पत्रों के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मतदान तिथि तक तीन बार प्रकाशित व प्रसारित करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रकाशन व प्रसारण नामांकन वापसी के 4 दिन, दूसरा प्रकाशन व प्रसारण 5 वें दिन से आठवें दिन तक और तीसरा प्रकाशन व प्रसारण 9 वें दिन से प्रचार अभियान की तिथि तक आवश्यक रूप से करना होगा।एमसीएमसी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एमसीएमसी समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों में प्रकाशित, प्रसारित किए जाने वाले समाचारों सहित पेड न्यूज व विज्ञापनों पर नजर रखेगी। एमसीमएसी में संदिग्ध पेड न्यूज प्रकरण रखे जाएंगे जिस पर समिति के निर्णयानुसार कार्यवाही की जाएगी।

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम, चूरू लोकसभा में कुल 22 लाख 04 हजार 186 मतदाता

उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही चूरू लोकसभा क्षेत्रा में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 अंतर्गत 20 मार्च, 2024 को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 27 मार्च, 2024 तक नामांकन लिए जाएंगे। 28 मार्च, 2024 को नाम-निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 मार्च, 2024 तक नाम-निर्देशन पत्रा वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल, 2024 को मतदान होगा। 04 जून, 2024 को मतगणना होगी।उन्होंने बताया कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2024 के संदर्भ में 08 फरवरी को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार चूरू लोकसभा में 11 लाख 51 हजार 896 पुरुष एवं 10 लाख 52 हजार 290 महिला मतदाता सहित कुल 22 लाख 04 हजार 186 मतदाता पंजीकृत हैं। चूरू लोकसभा के नोहर विधानसभा क्षेत्र में 148959 पुरुष एवं 133325 महिला मतदाता सहित कुल 282284 मतदाता, भादरा विधानसभा क्षेत्र में 144772 पुरुष एवं 131273 महिला मतदाता सहित कुल 276045 मतदाता, सादुलपुर विधानसभा क्षेत्रा में 129119 पुरूष एवं 120021 महिला मतदाता सहित कुल 249140 मतदाता, तारानगर विधानसभा क्षेत्रा में 137323 पुरूष एवं 125017 महिला मतदाता सहित कुल 262340 मतदाता, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 161033 पुरूष एवं 145347 महिला मतदाता सहित कुल 306380 मतदाता, चूरू विधानसभा क्षेत्र में 132536 पुरूष एवं 124280 महिला मतदाता सहित कुल 256816 मतदाता, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 145491 पुरूष एवं 133789 महिला मतदाता सहित कुल 279280 मतदाता, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 152663 पुरूष एवं 139238 महिला मतदाता सहित कुल 291901 मतदाता पंजीकृत हैं। शेखावत ने बताया कि चूरू जिले में 1556 मतदान केन्द्र व 41 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 1597 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने निर्वाचन व्यय माॅनीटरिंग, वेबकास्टिंग कवरेज, कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व सुरक्षा बलों की तैनाती, महिला, युवा व दिव्यांग प्रबंधित मतदातन केन्द्रों, स्वीप कार्ययोजना,होम वोंिटंग, पोस्टल बैलेट से मतदान, कार्मिकों की तैनाती व रेंडमाइजेशन, आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस, एडीपीआर कुमार अजय, रविन्द्र बुडानिया, गोविंद राहड़, सहायक प्रोग्रामर अभिषेक सरोवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र मेघवाल, संजय गोयल सहित मीडियार्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button