चुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – गाड़ी चलाते समय ड्राइवर की आंखों के आगे छाया अंधेरा, फिर हुआ यह हादसा

कार चलाते समय ड्राइवर की बिगड़ी तबियत फिर हुआ यह हादसा

मेगा हाइवे पर कार व पिकअप की हुई भिड़ंत, कार व पिकअप की भिड़ंत में 12 लोग घायल

मेगा हाइवे पर गांव लधासर के पास की है घटना, घायलों को निजी साधन से लेकर आए अस्पताल

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कार चलाते समय ड्राइवर की तबियत बिगड़ गई, जिससे संतुलन बिगड़ गया तथा कार अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गई। घटना में कार में सवार सात लोगों सहित 12 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी साधन से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दो महिलाओं सहित चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार एक ही परिवार के दो बच्चों सहित सात लोग सरदारशहर की तरफ जा रही थे, वहीं पिकअप तहसील के गांव चैनपुरा से रतनगढ़ की तरफ आ रही थी कि मेगा हाइवे पर गांव लधासर के पास कार चालक की तबियत बिगड़ गई, जिससे संतुलन बिगड़ गया और पिकअप से भिड़ंत हो गई। घटना में कार में सवार छह वर्षीय यश सोनी, 17 वर्षीय अन्नू, 55 वर्षीय कौशल्या, 30 वर्षीय अजय सोनी एवं 55 वर्षीय बालचंद सहित सात लोग घायल हो गए। वहीं पिकअप में सवार चैनपुरा निवासी रुकमानंद जाट, राजूराम जाट, परसाराम जाट, विमला, संगीता भी घायल हो गई। घायलों को सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन पारीक ने राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद कार सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों को बीकानेर रैफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पिकअप सवार संगीता की 9 अप्रैल को शादी है तथा वह अपने परिजनों के साथ शादी के सामान की खरीदारी करने के लिए आ रही थी कि हादसे में घायल हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button