झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

किशोरपुरा की बेटी चंचल कंवर ने देहरादून में लहराया परचम

इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के दसवीं कक्षा(ICSE ) में चंचल कंवर ने बनाये 95.2{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र के किशोरपुरा गांव की चंचल कंवर ने उत्तराखंड के इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में दसवीं क्लास (ICSE ) परीक्षा में 95.2{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है । चंचल पहली क्लास से ही मेघावी छात्रा रही है। चंचल का सपना सिविल सर्विसेज में जाकर समाज सेवा करना है । इस सफलता का श्रेय इसने अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है । चंचल के पिता दीपेंद्र सिंह नई दिल्ली के प्रेसिडेंट भवन में अंगरक्षक हैं । चंचल को राजस्थानी फिल्म अभिनेता एवं समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, जगदीश सिंह, नरेंद्र सिंह शेखावत ,किशन सिंह, राकेश शर्मा सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button