Breaking Liveताजा खबरनीमकाथानाविशेषवीडियो

Video News – एक्शन में नीमकाथाना जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, अधिकारी नही दे पाए कलेक्टर के सवालों का जबाब, नोटिस जारी

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नही दे पाए कलेक्टर के सवालों का जबाब, 17 सीसी का नोटिस जारी

जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने श्रीमाधोपुर के राजकीय संस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने श्रीमाधोपुर सरकारी अस्पताल, नगर पालिका, श्री अन्नपूर्णा रसोई एवं राजकीय महाविद्यालय किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दो चिकित्सक एवं दो कर्मचारी मिले अनुपस्थित : नोटिस जारी, की जाएगी सख्त विभागीय कार्यवाही

राजकीय महाविद्यालय कि कक्षा में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं होने पर संस्था प्रधान को कारण बताओं नोटिस जारी

नीमकाथाना, जिले के श्रीमाधोपुर में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज राजकीय संस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंची । कलेक्टर ने श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल, नगर पालिका, श्री अन्नपूर्णा रसोई एवं राजकीय महाविद्यालय किया औचक निरीक्षण किया । जिला कलेक्टर सबसे पहले श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल पहुंची जहां कार्मिकों के हाजिरी रजिस्टर को चेक किया जिसमें दो चिकित्सक व दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले । अनुपस्थित चिकित्सक डॉ राजेंद्र एवं कर्मचारी आंची को 17 सीसीए का नोटिस जारी किया वहीं लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टर पूनम व पवन माथुर की सेवा समाप्ति के लिए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, मेडिकल स्टोर, पुरुष एवं महिला वार्ड, लेबर रूम ऑपरेशन थिएटर, लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक-एक चीज की बारीकी से जांच की । उन्होंने दवाइयां की उपलब्धता एवं स्टॉक रजिस्टर की जांच की एवं रजिस्ट्रेशन करने वाले ऑपरेटर से आयुष्मान कार्ड के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली । अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना । उन्होंने अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की दीवारों पर रंग रोगन करवाने के निर्देश दिए । इस दौरान एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ और बीसीएमओ राजेश मंंगावा मौजूद रहे।

श्री अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने श्रीमाधोपुर में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया एवं वहां पर भोजन कर रहे व्यक्तियों से खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली । इस दौरान भोजन कर रहे बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि श्री अन्नपूर्णा रसोई में पहले से ज्यादा मात्रा व गुणवत्ता की थाली मिलने पर उनका भर पेट भोजन हो जाता है । रसोई की सफाई व्यवस्था पर कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया ।

आमजन की शिकायतों को हल्के में लेना पड़ा भारी : नगर पालिका ईओ को 17 सीसीए नोटिस जारी
श्रीमाधोपुर नगर पालिका के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद पालिका में आने वाली शिकायतों एवं कलेक्ट्रेट से भेजे जाने वाली शिकायतों के बारे में जानकारी ली तो अधिशासी अधिकारी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए एवं शिकायतों के रजिस्टर का संधारण भी नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई । इस पर उन्होंने नगर पालिका ईओ को 17 सीसीए का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण में पाया कि नगर पालिका के द्वारा पत्रावलियों का संधारण एवं कार्यों का निर्धारण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है ।

कक्षा में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर संस्था प्रधान को कारण बताओं नोटिस जारी
कलेक्टर ने श्रीमाधोपुर की सरकारी महाविद्यालय के निरीक्षण में उपस्थिति रजिस्टर चेक किया जिसमें छात्रों की उपस्थिति बहुत कम पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की एवं रजिस्टर को नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। वहीं कॉलेज के कक्षा में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर संस्था प्रधान को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।

Related Articles

Back to top button