चुरूताजा खबर

छात्र नेताओ का भाग्य मतपेटियों में बंद


रतनगढ़ में

रतनगढ़, राजकीय जालान पीजी महाविद्यालय एवं राजकीय लोहिया कन्या महाविद्यालय के छात्रसंघ के चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। जालान महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर किशन स्वामी, भागीरथप्रसाद गोदारा, मुकेश सुथार, महासचिव पद के लिए मेघराज एवं रेखा मेघवाल, उपाध्यक्ष पद के लिए अश्विनीकुमार, अरविन्दकुमार, चन्द्रप्रकाश दर्जी तथा संयुक्त सचिव के लिए देवीसिंह भार्गव, नेमीचन्द भार्गव अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जालान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य कल्याणसिंह चारण ने बताया कि मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार सुबह 8 बजे से 1 बजे तक होने वाले मतदान के समय जिन विद्यार्थियों ने पहचान पत्र नहीं लिये है। उन्हें भी अन्तिम समय तक पहचान पत्र उपलब्ध कराने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। चुनाव प्रभारी डॉ. विरेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस वर्ष होने वाले छात्र संघ के चुनाव में कुल मतदाता 1791 हैं। उन्होंने बताया कि महाविधालय में कुल 6 बूथों पर 8 बजे शुरू हुए मतदान में प्रात: 9 बजे तक 106, 10 बजे तक 380, 11 बजे तक 844 एवं 12 बजे तक 1178 एवं 1 बजे तक 1291 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं राजकीय लोहिया कन्या महाविधालय में मात्र उपाध्यक्ष पद के लिए अनुराधा सैनी व मंजू मेघवाल के बीच मुकाबला है। महाविधालय में कुल 1209 मतदाता है। मतदान 43.34 प्रतिशत मतदान रहा। मतदान समापन के पश्चात दोनों महाविधालयों में मतपेटियों को सभी अभ्यार्थियों के समक्ष विधिवत रूप से सील कर दिया गया। गौरतलब है कि कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव के लिए एक एक नामांकन प्राप्त हुये थे अत: इन्हें आज 28 अगस्त को होने वाले मतगणना के समय निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जायेगा। मतदान के समय थानाधिकारी भुपेन्द्रसिंह के नेतृत्व में दोनों महाविधालय में पुलिस की माकुल व्यवस्था रही।

Related Articles

Back to top button