ताजा खबरनीमकाथाना

जिला स्तरीय जनसुनवाई में मुख्य सचिव सुधांश पंत वर्चुअल रूप जुड़े

जिला कलेक्टर ने जन सुनवाई में लोगों की सुनी समस्याएं, निराकरण के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश

मौके पर हुआ समस्या का समाधान : मावंडा कला मंदिर को 4 घंटे में मिला बिजली कनेक्शन

पानी, बिजली, सड़़क, अतिक्रमण सहित विभिन्न मसलों पर आमजन की 93 शिकायतों पर हुई जनसुनवाई

नीमकाथाना, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सुशासन के संकल्प को साकार करने एवं आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कि गई। जनसुनवाई के दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वर्चुअल रूप से जुड़कर जिलास्तरीय जनसुनवाई की प्रक्रिया का जायजा लिया एवं कलेक्टर से परिवादों के बारे में जानकारी ली। मुख्य सचिव ने संपूर्ण राजस्थान में आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए की सरकार के सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई के साथ-साथ नियमित रूप से भी उनके परिवादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित आमजन की आधारभूत सुविधाओं संबंधित मुद्दों पर नियमित साप्ताहिक बैठक का भी आयोजन किया जाए । उन्होंने अधिकारियों को समय पर आने, फाइलों के नियमित निस्तारण, अधीनस्थ कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने आमजन की 93 परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनका त्वरित निस्तारण करने के संबंध में निर्देश दिये।

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करें। जनसुनवाई के दौरान गैर मुमकीन रास्ता खुलवाने, मंदिर व चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने, गजानंद मोदी स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण हटवाने, विद्युत कनेक्शन, पेयजल आपूर्ति समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मावंडा कला मंदिर के पुजारी ने मंदिर में विद्युत कनेक्शन नहीं होने संबंधी शिकायत दी जिस पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए । निर्देशों पर महज 4 घंटे में मंदिर को विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया । जनसुनवाई में भराला के कैलाश मीणा ने माईनिंग क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों से सड़कों के क्षतिग्रस्त होने, उड़ने वाली धूल से फसलों का नुकसान एवं सिलिकोसिस बीमारी से संबंधित शिकायतें दी दी।
जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें ।

जनसुनवाई में एडीएम अनिल महला, एडिशनल एसपी शालिनी राज, एसीईओ मुरारी शर्मा, नीमकाथाना एसडीएम राजवीर सिंह, तहसीलदार महेश ओला, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक मुकेश गाड़ोदिया, पीआरओ विकास चाहर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यालय पर तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े।

Related Articles

Back to top button