झुंझुनूताजा खबर

राजस्थान दिवस पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी का हुआ सम्मान

सूरजगढ़, राजस्थान स्थापना दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा रतन बाग मैरिज गार्डन सिरसी रोड़ वैशाली नगर जयपुर में आयोजित G-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी को पत्रकारिता, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर राजस्थान समरसता रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया। धर्मपाल गाँधी को यह सम्मान नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और जोधपुर के भामाशाह व समाजसेवी कालूराम सोनेल व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला व योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे। धर्मपाल गाँधी पत्रकारिता, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम पर शोध कर रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित धर्मपाल गाँधी द्वारा लिखित पुस्तक ‘हिन्द की क्रांतिकारी बेटियाँ’ वर्तमान अंकुर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की जा चुकी है। पुस्तक अमेजॉन पर उपलब्ध है। कार्यक्रम में सूरजगढ़ क्षेत्र के बेरला गाँव की बेटी अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया को भी राजस्थान समरसता रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मंच पर सुदेश खरड़िया व नेशनल योगा खिलाड़ी विशाल कुमार बेरला ने योग कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। योगा खिलाड़ियों के अनूठे प्रदर्शन को देखकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा, एडवोकेट कुलदीप प्रसाद शर्मा, कालूराम सोनेल सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने प्रशंसा करते हुए आदर्श योग केंद्र बलौदा के संचालक डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई को धन्यवाद दिया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस पर आयोजित G-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में नेपाल व भारत के कई प्रदेशों के लोगों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम 22 देशों के झंडे और नैतिक समर्थन के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नारी शक्ति का सम्मान किया गया। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को राजस्थान समरसता रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक समरसता बढ़ाने, वैश्विक स्तर पर शांति व भाईचारा स्थापित करने और पर्यावरण व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। धर्मपाल गाँधी को सम्मानित किये जाने पर आदर्श समाज समिति इंडिया परिवार के सदस्यों ने खुशी का इजहार प्रकट किया है।

Related Articles

Back to top button