चिकित्साताजा खबरसीकर

जिले को मिली दो 104 जननी एक्सप्रेस और छह नई 108 एम्बुलेंस

सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने स्वास्थ्य भवन से हरी -झंडी दिखाकर किया रवाना

सीकर, राज्य सरकार की ओर से जिले में नई दो 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस और छह 108 एम्बुलेंस दी गई है। सभी नई गाड़ियों को शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने हरी -झंडी दिखाकर रवाना किया। 104 जननी एक्सप्रेस से गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा संस्थानों पर पहुंचाया जाना सुगम होगा। वहीं 108 एम्बुलेंस से सड़क दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक उपचार की सुविधा के साथ तत्काल उपचार मुहैया कराया जाएगा तथा इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचाया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि इन नई गाडियों के मिलने से जिले की रैफरल सुविधा और मजबूत होगी और आमजन को शीघ्र सेवाएं मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि जिले में अब 108 एम्बुलेंस 31 हो गई हैं। वहीं जिले में जननी एक्सप्रेस 12 हो गई है। जिले के तारपुरा और दांतरू में 104 जननी एक्सप्रेस को तथा बेसवा, हरसावा, पुलिस कन्टोल, फागलवा, अजीतग-सजय़ और खूड़ के लिए 108 एक्बुलेंस को हरी -झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

Related Articles

Back to top button