झुंझुनूताजा खबर

स्वयंसेविकाओं ने किया श्रमदान

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में

झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान किया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर व कच्ची बस्ती में साफ-सफाई की । सूखा कचरा पात्र रखें व प्लास्टिक पॉलिथिन को जलाया। द्वितीय सत्र में भूगोल व्याख्याता सुमन चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण व अनियंत्रित होते दोहन के दुष्परिणामों के बारे में बताया। व्याख्यानमाला में स्वयंसेविकाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश चित्रों के माध्यम से उकेरा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि स्वच्छता की शुरूआत हमें स्वयं से, घर से, मौहल्ले से करनी चाहिए। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने ‘‘स्वच्छ देश – स्वच्छ छवि’’ को बनाये रखने का आह्रान किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने स्वयंसेविकाओं के श्रमदान की सराहना की। कार्यक्रम एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रिया व सुमन चौधरी की देख-रेख में हुआ।

Related Articles

Back to top button