ताजा खबरसीकर

प्रधानमंत्री दौरे को लेकर नोडल अधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

सीकर, जिला मजिस्ट्रेट सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर 27 जुलाई गुरूवार को भारत के प्रधानमंत्री का सीकर में यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। यात्रा कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर निर्देशित किया है कि संबंधित ड्यूटी स्थान पर प्रोटोकाॅल नियमों एवं मजिस्ट्रेट दायित्वों का निर्वहन करते हुए समस्त आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। इनकी सहायतार्थ सहायक नोडल अधिकारी भी लगाये गये है।
आदेशानुसार हैलीपेड स्थल एवं सेफ हाउस, ग्रीन रूम के लिए नोडल अधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना, विभागीय कार्यक्रम स्थल (सम्पूर्ण क्षेत्र) के लिए सचिव नगर सुधार न्यास सीकर, जनसभा स्थल (जनसमूह क्षेत्र) मंच के बांई ओर उपखण्ड मजिस्ट्रेट फतेहपुर, जनसभा स्थल जनसमूह क्षेत्र,(मंच के दांई ओर) तहसीलदार दांतारामगढ़, जनसभा स्थल मंच, सेफ हाउस ग्रीन रूम एवं डी एरिया के लिए भू प्रबंधक अधिकारी,राजस्व अपील प्राधिकारी सीकर , ग्रीन, सेफ हाउस ,पीएमओ कैम्प के लिए रजिस्ट्रार,शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, जनसभा स्थल का वीआईपी प्रवेश द्वार एवं मेडिकल काॅलेज क्षेत्र तहसीलदार रींगस, जनसभा स्थल का प्रथम प्रवेश द्वार(सांवली रोड़) के लिए तहसीलदार खण्डेला, जनसभा स्थल का द्वितीय प्रवेश द्वार (मोर गेस्ट हाउस के पास) तहसीलदार नेछवा, विभागीय कार्यक्रम स्थल का प्रवेश द्वार के लिए तहसीलदार श्रीमाधोपुर तथा शेष शहर (विशेषतः समस्त पार्किंग क्षेत्र ,निकटवर्ती सड़कें, राजमार्ग, आकस्मिक मार्ग, सुरक्षित घर, आकस्मिक अस्पताल) के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोद, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामगढ़ शेखावाटी , तहसीलदार फतेहपुर, नायब तहसीलदार सीकर ग्रामीण को रिजर्व मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त समस्त नोडल अधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा सहायक नोडल अधिकारी निर्धारित स्थान पर समस्त व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग व मजिस्ट्रेट दायित्वों के साथ-साथ उच्च अधिकारियों एवं जिला मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना किया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा संबंधित स्थलों पर पासधारी आगंतुकों की पहचान करने में एसपीजी, स्थानीय पुलिस का सहयोग करेंगे।

Related Articles

Back to top button