ताजा खबरसीकर

आपसी सदभाव एवं सौहार्द की परंपरा कायम रखें – जिला कलेक्टर

मोहरर्म को लेकर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ली जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक

सीकर, सीकर जिले में त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने की परंपरा रही है। इसको कायम रखते हुए आगामी धार्मिक त्यौहारों एवं उत्सवों के दौरान आपसी सद्भाव, भाईचारा रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। शान्ति समिति के सदस्यों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही। इस दौरान जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ताजिए निकालने के समय व रूट चार्ट के बारें में जानकारी ली और सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि

सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध में तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि मिलजुल कर शांति से कार्यक्रम आयोजित करते हुए अपनी परम्पराओं का निर्वहन करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ताजिया के मार्ग का पूर्ण निरीक्षण कर बिजली के तार, केबल, पेड़ों की डालियां आदि हटाने को कहा ताकि रास्ते में किसी प्रकार का अवरोध नहीं रहें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक भावना भड़काते हुए पाया गया, या किसी भी प्रकार का आपराधिक कृत्य करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक करन शर्मा ने बैठक में ताजिया लाईसेंस धारकों से कहा कि वे युवाओं सहित सभी लोगों को इस बारे में जागरूक करे की कोई भी किसी भी प्रकार की अनावश्यक कृत्य व गतिविधियों में शामिल नहीं हो जिससे कि पुलिस को मजबूरन कार्यवाही करनी पड़े। उन्होंने कहा कि मोहर्रम जूलुस के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का धारधार हथियार का प्रदर्शन नहीं करेंगा, अगर कोई धारधार हथियार का प्रयोग करते हुए पाया गया तो हथियार जब्त किया जायेगा।

इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, उपखण्ड़ अधिकारी जय कौशिक, डीएसओ कपिल उपाध्याय, इतिहासकार महावीर पुरोहित, पार्षद अब्दुल रज्जाक पंवार, रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड, सुरेश अग्रवाल, संतोष भगेरिया सहित प्रशासन, पुलिस के अधिकारी, शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button