ताजा खबरसीकर

लंपी वायरस के दौरान गौसेवा करने वाले गौ सेवकों का किया अभिनंदन

राजस्थान गोसेवा समिति द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में पीड़ित गौमाताओं की सेवा करने वालो का किया जा रहा है सम्मान

प्रदेश अध्यक्ष महन्तश्री दिनेशगिरि जी के सानिध्य में श्री बुधगिरि मढ़ी पर हुआ आयोजन

फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] लंपी महामारी के दौरान सैकड़ों निराश्रित व गौशालाओं की गायों की सेवा कर उनका उपचार करने वाले युवा गोभक्तो का सरद पूर्णिमा व महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर रात्रि को श्री बुधगिरि मढ़ी पर आयोजित सम्मेलन में अभिनंदन सम्मान किया गया। आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये महन्त दिनेशगिरि ने कहा कि जिस तरह गोभक्तो ने स्वप्रेरणा से आगे आकर गौमाताओं की सेवा की यह बहुत अनुकरणीय कार्य था जहाँ एक ओर शासन प्रशासन मौन चिर निंद्रा में सो रहा था वही गोभक्त रात रात जागकर गायो की सेवा कर रहे थे। यही कारण रहा कि लम्पी महामारी राक्षसी को भी परास्त होना पड़ा जिन गोभक्तो ने इस संकट में तन मन व धन से सेवा की उनका सभी का आभार साधुवाद प्रकट किया गया। जिस ओर युवा चलता है उस और संकट रह नही सकता ये प्रदेश के युवाओ से साबित कर दिया बिना सरकारी प्रयासों के इतनी जल्दी महामारी को नष्ट किया गया ये सिर्फ आम गोभक्तो की सेवा भावना का ही प्रभाव काम आया है।

इस अवसर पर 20 से अधिक गोसेवी संगठनों को दुप्पटा प्रतीक चिन्ह व गीताजी की पुस्तक देकर सभी को महन्त दिनेशगिरि जी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कमल सैनी गोगजी सारस्वत अभिषेक जोशी राजा भाटिवाड़ा विक्की देवड़ा अनूप बियाला कार्तिक सारस्वत विकास सतीश शर्मा रामनिवास सुरेश बगड़िया अमित सैनी बी पी क्याल प्रियांशू छकड़ा सुरेंद्र स्वामी राजकुमार स्वामी हरि गुर्जर कुलदीप पीपलवा सचिन सैनी सोनू सैनी अजय कुमावत अनिल सैनी आदि सैकड़ो युवा उपस्थित थे। इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ किये गये।।

Related Articles

Back to top button